अमित शाह के चुनावी अभियान में मुजफ्फरनगर जैसा नजारा देवबंद में भी दिखा। हजारों लोग देवबंद में अमित शाह की चुनावी रोडशो में उमड़ पड़े। समाचार एजेंसी एएनआई ने देवबंद का वीडियो जारी किया है। हालांकि बाद में यहां का रोड शो रोक दिया गया। चुनाव आयोग ने रोड शो पर पाबंदी लगा रखी है।
देवबंद में भी अमित शाह के रोड शो में भीड़, पश्चिमी यूपी में बीजेपी आई दबाव में, होटलों में बैठक
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
मुजफ्फरनगर के बाद गृहमंत्री अमित शाह देवबंद पहुंचे। वहां भी उनके रोड शो में भारी भीड़ जुटी। बीजेपी किस तरह दबाव में है, उसकी कहानी जानिए।

अमित शाह दोपहर में मुजफ्फनगर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। वहां भी सैकड़ों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता उनके साथ रोड शो में निकल पड़े। उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था। लेकिन देवबंद में तो और भी गजब हो गया। यहां पर तमाम सुरक्षाकर्मी बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाते दिखे, हटाते दिखे लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे।