समाजवादी पार्टी और कांग्रेस विधायक के कई मौजूदा और पूर्व विधायक आज बीजेपी में चले गए। एक तरह से बीजेपी ने कल के ओबीसी घटनाक्रम का जवाब दिया है। इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने नाराज सपा विधायक मनोज पांडे को मिलने के लिए बुलाया है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर घटनाक्रम तेज हो गया है।
बीजेपी का 'ओबीसी जवाब', कांग्रेस-सपा के दो विधायक तोड़े, नाराज मनोज पांडे को अखिलेश ने बुलाया
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी ने अब सपा की ओबीसी पॉलिटिक्स का जवाब देना शुरू कर दिया है। आज उसने कांग्रेस और सपा के दो ओबीसी विधायकों को पार्टी में शामिल कराया। उधर, सपा के नाराज विधायकों की खबर भी आ रही है। जानिए पूरा घटनाक्रम।

बीजेपी सपा और कांग्रेस का एक-एक विधायक तोड़ने में कामयाब हो गई। दिल्ली में चल रही पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के दौरान बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी दफ्तर पर अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि सपा विधायक हरिओम यादव और कांग्रेस विधायक नरेश सैनी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दोनों ओबीसी विधायक हैं। इसी तरह पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।