समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 24 घंटे में परिवार के दूसरे सदस्य के बीजेपी में जाने पर कहा है कि सपा का बोझ कम करने के लिए बीजेपी को धन्यवाद। यादव ने आज लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "बीजेपी को खुश होना चाहिए, वे हम पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते रहते हैं, कम से कम वे हमारे परिवार में परिवारवाद को खत्म कर रहे हैं। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।"
अखिलेश समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बहनोई प्रमोद गुप्ता के दलबदल के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे।
एक और रिश्तेदार के जाने पर अखिलेश बोले - बोझ घटाने का शुक्रिया बीजेपी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
सपा छोड़ने के अपने बहनोई प्रमोद गुप्ता को लेकर बीजेपी पर अखिलेश का कटाक्ष।
