आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँग को लेकर चंद्र बाबू नायडू दिल्ली स्थित आंध्र भवन में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे। इस दौरान नायडू को कई विपक्षी दलों का साथ मिला। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता फ़ारूक अब्दुल्ला सहित कई नेता धरना स्थल पर पहुँचे। इससे पहले ममता बनर्जी की कोलकाता में हुई रैली में भी सभी विपक्षी नेता पहुँचे थे।