आँध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार तड़के एक होटल में आग लग गई। एक निजी अस्पताल द्वारा इस होटल को कोविड केयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। दमकल की गाड़ियाँ मौक़े पर पहुँचीं और होटल में फँसे लोगों को बाहर निकाला गया। कम से कम 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है।
आँध्र प्रदेश: कोविड केयर के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे होटल में आग, 10 की मौत
- आंध्र प्रदेश
- |
- 9 Aug, 2020
आँध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार तड़के एक होटल में आग लग गई। एक निजी अस्पताल द्वारा इस होटल को कोविड केयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की ख़बर है।

शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। हालाँकि अभी तक आग लगने के कारणों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।