दूर-दराज के गाँवों में कम पढ़े-लिखे लोगों के अजीबोगरीब धार्मिक कर्मकांडों के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या प्रोफ़ेसर, प्रिंसिपल माता-पिता के बारे में ऐसी कल्पना भी की जा सकती है कि बेटियों को मार डाला जाए?
माँ प्रिंसिपल व पिता प्रोफ़ेसर, कर्मकांड में बेटियों को मार डाला
- आंध्र प्रदेश
- |
- |
- 27 Jan, 2021
क्या प्रोफ़ेसर, प्रिंसिपल माता-पिता के बारे में ऐसी कल्पना भी की जा सकती है कि कथित तौर पर धार्मिक कर्मकांड में अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी? मामला आँध्र प्रदेश के मदनपल्ली का है।

माँ स्कूल की प्रिंसिपल। पिता कॉलेज में केमिस्ट्री के प्रोफ़ेसर। एक बेटी एमबीए पूरा कर आईएएस की तैयारी में जुटी थी। दूसरी बेटी डांसिंग की छात्रा थी। और उस परिवार में कथित तौर पर ऐसा धार्मिक कर्मकांड हुआ कि दोनों बेटियों को डंबल से सर कुचलकर मार दिया गया। कथित तौर पर यह सोचकर कि मारने से बुराई से छुटकारा मिल जाएगा और वे दोनों बेटियाँ फिर से जिंदा हो जाएँगी। इस मामले में पुलिस ने तो हत्या का केस दर्ज किया है।