लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहा है। आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों पर 13 मई को वोट डाले जायेंगे। वहीं मतगणना 4 जून को होगी। आंध्र प्रदेश में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होते दिख रहा है। एक तरफ सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी है तो दूसरी तरफ टीडीपी, भाजपा और जेएसपी का एनडीए गठबंधन है वहीं तीसरी तरफ कांग्रेस है। तीनों ही के द्वारा आंध्र प्रदेश में जोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है।
मुख्य मुकाबला टीडीपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और वाईएसआरसीपी के बीच होता दिख रहा है। चुनाव में टीडीपी का भले ही भाजपा से गठबंधन है लेकिन वह राज्य के मुसलमानों को अपनी ओर करने के लिए एक से बढ़कर एक लुभावने वादे कर रही है। वहीं दूसरी ओर वाईएसआरसीपी आरोप लगा रही है अगर राज्य में एनडीए की सरकार बनी तो मुस्लिम अल्पसंख्यकों का आरक्षण खत्म कर दिया जायेगा।