आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के द्वारा बीते साल अक्टूबर में सीजेआई एसए बोबडे को लिखे पत्र के बाद से जारी विवाद काफी गंभीर हो चुका है। रेड्डी ने पत्र में आरोप लगाया था कि राज्य की हाई कोर्ट का इस्तेमाल उनकी सरकार को गिराने और अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है। उनके इस पत्र के बाद हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस जेके माहेश्वरी का सिक्किम हाई कोर्ट में तबादला कर दिया गया था। इसके अलावा तेलंगाना हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान का भी उत्तराखंड हाई कोर्ट में तबादला किया गया था।
मुख्य न्यायाधीशों के तबादले से रेड्डी को अनुचित लाभ हुआ: आंध्र हाई कोर्ट
- आंध्र प्रदेश
- |
- 1 Jan, 2021
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के द्वारा बीते साल अक्टूबर में सीजेआई एसए बोबडे को लिखे पत्र के बाद से जारी विवाद काफी गंभीर हो चुका है।

आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के तबादलों के कारण तीन बड़े मामलों और मुख्यमंत्री रेड्डी के ख़िलाफ़ लंबित सीबीआई के द्वारा दर्ज मामलों की प्रक्रिया में देर होगी और इससे उन्हें अनुचित लाभ होगा।