संसद का शीतकालीन सत्र एक दिन पहले ही 22 दिसम्बर को खत्म हो गया। लोकसभा-राज्यसभा में सदन न चलने देने की जिम्मेदारी सरकार और बीजेपी ने विपक्ष पर डाल दी। लेकिन क्या यही सच है जो सरकार और बीजेपी कह रही है?