प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, को लाल किले से दिए गए अपने भाषण के जरिये 2024 के आम चुनाव में अपनी पार्टी की जीत और प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए दावा किया है। उनके इस दावे पर काफी कुछ कहा जा चुका है। इस दावे में देशवासियों से अधिक खुद को आश्वस्ति देने का भाव है। इस दावे में दो बातें अंतर्निहित है, जिनका देश की राजनीति के साथ ही भाजपा की आंतरिक राजनीति से भी संबंध है। इन पर गौर करने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल के लिए दावे का मतलब
- विश्लेषण
- |
- |
- 21 Aug, 2023

प्रधानमंत्री का 15 अगस्त का भाषण बताता है कि भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव अमेरिकी स्टाइल में शख्सियत केंद्रित बनाना चाहती है। इसीलिए मोदी अब खुद को केंद्र में रखकर हर बात कह रहे हैं। पत्रकार सुदीप ठाकुर ने पीएम के भाषण का विश्लेषण अलग तरह से किया है।