भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गाँधी ने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी को पनौती कहकर चुनावी क़ानूनों का उल्लंघन किया है। इसके जवाब में कांग्रेस ने कल मोदी के ख़िलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की कि उन्होंने राहुल गाँधी को एक सभा में मूर्खों का सरदार कहा।