भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गाँधी ने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी को पनौती कहकर चुनावी क़ानूनों का उल्लंघन किया है। इसके जवाब में कांग्रेस ने कल मोदी के ख़िलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की कि उन्होंने राहुल गाँधी को एक सभा में मूर्खों का सरदार कहा।
चीनी फ़ोन: राहुल मूर्खों के सरदार या मोदी ने की ग़लतबयानी?
- विश्लेषण
- |
- |
- 29 Nov, 2023

हम अपने रसोईघर में चाय बनाते हैं मगर उसका सारा सामान दुकानों से आता है। उसी तरह भारत में जो मोबाइल फ़ोन बनते हैं, उनका क़रीब 85% विदेशों से आता है। यहाँ बस उसकी फ़िनिशिंग होती है। इन्हें मेड इन इंडिया फ़ोन कहते हैं मगर असल में ये असेंबल्ड इन इंडिया फ़ोन हैं।
राहुल ने मोदी को पनौती क्यों कहा था, इसका संदर्भ (वर्ल्ड कप क्रिकेट फ़ाइनल में भारत की हार) तो आपको मालूम ही होगा। लेकिन मोदी ने राहुल को मूर्खों का सरदार क्यों कहा, इसकी कहानी बहुत ही दिलचस्प है। दिलचस्प इसलिए कि आपको पहली नज़र में लगेगा कि मोदी बिल्कुल ठीक कह रहे हैं लेकिन गहराई में जाने पर आप सोच-विचार में पड़ जाएँगे कि जो व्यक्ति दूसरों को मूर्खों का सरदार बता रहा है, कहीं वही असल में जनता से ग़लत बयानी तो नहीं कर रहा है?
नीरेंद्र नागर सत्यहिंदी.कॉम के पूर्व संपादक हैं। इससे पहले वे नवभारतटाइम्स.कॉम में संपादक और आज तक टीवी चैनल में सीनियर प्रड्यूसर रह चुके हैं। 35 साल से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े नीरेंद्र लेखन को इसका ज़रूरी हिस्सा मानते हैं। वे देश