अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती तो शुरू हो ही चुकी है। एक तरफ जहां बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पूरी तरह कमर कसे हुए है। वहीं विपक्ष भी एकजुट होकर बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रहा है। 2024 का चुनावी रण जीतने के लिए बीजेपी मुस्लिम समाज के सबसे बड़े पसमांदा तबके को साधने की जीतोड़ कोशिश कर रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पसमांदा मुसलमानों के सहारे पीएम मोदी जीत की हैट्रिक लगाएंगे?
क्या पसमांदा मुसलमानों के सहारे जीत की हैट्रिक लगाएंगे पीएम मोदी?
- विश्लेषण
- |
- |
- 8 Jun, 2023
मुसलमानों में वोटिंग का पैटर्न बिल्कुल अलग है। चुनाव में मुस्लिम मतदान तमाम तरह के फैक्टर पर निर्भर करता है। लेकिन पत्रकार यूसुफ अंसारी का अपना आकलन है कि भाजपा पसमांदा मुसलमानों पर चुनाव 2024 के नजरिए से नजर गड़ाए हुए है।
