जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ तो ले ली है लेकिन 2005 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार 18 साल बाद अपने सबसे कमजोर दौर में नज़र आ रहे हैं। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पूरे उत्साह में है और पहली बार अपने दम पर कुछ कर दिखाने को आतुर नज़र आती है। ऐसे में यह सवाल किया जा रहा है कि नीतीश की यह सरकार कितने दिनों तक चलेगी?

लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार की सरकार को गिराने के लिए क्या जितनी दिलचस्पी आरजेडी को होगी उससे कम दिलचस्पी भारतीय जनता पार्टी को भी होगी?
ऐसा माना जा रहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार के लिए मुख्यमंत्री बने रहना संभव नहीं होगा, लेकिन उससे पहले यह सवाल है कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद ही नीतीश कुमार को गद्दी खाली करनी पड़ सकती है? लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए एक साल से अधिक समय बचा रहेगा। तो क्या भारतीय जनता पार्टी उस समय नीतीश कुमार से समर्थन वापस लेकर नए चुनाव में जाना चाहेगी? या नीतीश कुमार को इस बात के लिए मजबूर करेगी कि एनडीए की सरकार में जदयू के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी का नेता मुख्यमंत्री बने?