जी -20 समूह की बैठक के बाद भारत का डंका जितना बजा सो बजा लेकिन समूह के सदस्य देश कनाडा में पनप रहे खालिस्तानियों ने जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी को इंगित कर भारत आने की धमकी दी है, उसे हमारी सरकार को पूरी गंभीरता से लेना चाहिए। भारत सरकार ने कनाडा से हाल ही में खालिस्तानियों की मुश्कें कसने के लिए कहा था। खालिस्तानी संगठन ' सिख्स फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह ' पन्नू ' का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कनाडा में भारत का दूतावास बंद करने की धमकी दी है। पन्नू ने मोदी के खिलाफ भी विषवमन किया है ।