उदयपुर और जम्मू में दो आतंकवादियों के तार बीजेपी से जुड़े होने की ख़बरों के बाद ये सवाल उठाए जा रहे हैं कि किस तरह आतंकवादी बीजेपी में घुसपैठ करने में कामयाब हो रहे हैं। कई लोग इसे बीजेपी की चूक बता रहे हैं कि पार्टी ने इन्हें अपने साथ जोड़ते समय इनके अतीत की जाँच नहीं की। लेकिन अगर पार्टी जाँच करती तो भी क्या कुछ मिलता ख़ासकर तब जब पुलिस के पास ही इनके ख़िलाफ़ कोई पुराना रेकॉर्ड नहीं है?
कोई मुसलमान आख़िर क्यों जुड़ता है बीजेपी से?
- विश्लेषण
- |
- |
- 5 Jul, 2022

मुसलमानों के वोटों के बिना भी कई राज्यों में आसानी से सरकार बना सकने में सक्षम बीजेपी आखिर मुसलमानों को अपने साथ क्यों जोड़ना चाहती है। पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा से बड़ी संख्या में मुसलमान जुड़े हुए हैं। लेकिन उदयपुर और जम्मू की घटना के बाद यह तय है कि बीजेपी मुसलमानों के प्रति ज़्यादा सशंकित हो जाएगी और जो लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं और जुड़े हुए हैं, उनकी गहराई से पड़ताल की जाएगी।
नीरेंद्र नागर सत्यहिंदी.कॉम के पूर्व संपादक हैं। इससे पहले वे नवभारतटाइम्स.कॉम में संपादक और आज तक टीवी चैनल में सीनियर प्रड्यूसर रह चुके हैं। 35 साल से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े नीरेंद्र लेखन को इसका ज़रूरी हिस्सा मानते हैं। वे देश