यूक्रेन पर हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र में रूस की निंदा करने से इनकार करने से नई दिल्ली-वाशिंगटन रिश्ते में तनाव आ चुका है। इस तनाव का फ़ायदा उठा कर अमेरिका की भारत-विरोधी लॉबी वहां की सरकार पर कितना दबाव डाल पाती है या जो बाइडन प्रशासन किस बहाने भारत को मिल रही छूट को कब तक चालू रख सकता है, यह आने वाले समय में मालूम हो जाएगा। पर यह साफ़ है कि बाइडन प्रशासन में दोनों सरकारों के बीच जो दोस्ती और खुशनुमा माहौल बना था, उसे झटका लगा है। यह दोनों देशों के बीच के रिश्तों को निकट भविष्य में प्रभावित कर सकता है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।