भर्तृहरि के नीतिशतक का एक श्लोक है : वारंग्नेव नृपनीतिर्नेकरूपा (तवायफ की तरह राजनीति भी अनेक रूपों वाली होती है). वर्तमान में भी पन्नू हत्या प्रयास के आरोप में फंसी भारत सरकार का एक भोंडा और निहायत बेवकूफाना चेहरा पूरे देश को शर्मसार कर रहा है या यूं कहें कि शर्म छुपाने को एक लोकोक्ति वाला “गूलर का पत्ता” (फिग लीफ) भी नहीं रहा. अमेरिका में सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू हत्या के प्रयास का प्रकरण एक ऐसी हीं शर्मनाक घटना है.
पन्नू हत्या साजिश और विकास यादव प्रकरण से क्या भारत कुछ सीखेगा?
- विश्लेषण
- |
- |
- 19 Oct, 2024

अमेरिका से लेकर कनाडा तक और उनके मित्र देशों के सामने भारत की जो छीछालेदर हो रही है, उसके जिम्मेदार पूर्व रॉ अधिकारी विकास यादव के दिल्ली में बैठे हैंडलर हैं। मोदी सरकार और उसके आला अफसरों की नाकाम हसरतों का अंजाम यह सारा मामला है, जिसकी कड़ियां लॉरेंस बिश्नोई से भी जुड़ी हुई हैं। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह का विश्लेषणः