प्रधानमंत्री मोदी के जन्म के लगभग बीस साल पहले अमेरिका की मशहूर टाइम मैगज़ीन ने ‘टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर’ चुनते हुए महात्मा गाँधी की तस्वीर अपने कवर पेज पर छापी थी। 1927 से यह ख़िताब पूरी दुनिया को अपनी शख़्सियत से सबसे ज़्यादा प्रभावित करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है और महात्मा गाँधी अकेले भारतीय हैं जिन्हें यह सम्मान हासिल हुआ है।