ईडी पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सत्ता के इशारे पर कार्रवाई करने का जो आरोप विपक्षी दल ईडी के ख़िलाफ़ लगाते रहे हैं, उसके संकेत अब आँकड़ों से भी मिल रहे हैं। दस साल में राजनेताओं के ख़िलाफ़ 193 मामले दर्ज किए गए जिसमें से सिर्फ़ दो में सज़ा हुई। ये आँकड़े खुद मोदी सरकार ने ही संसद में दिए हैं।
नेताओं पर ईडी के 193 केसों में सिर्फ़ 2 में सजा; एजेंसी बनी सत्ता का हथियार?
- विश्लेषण
- |
- |
- 19 Mar, 2025
पिछले दस वर्षों में ईडी द्वारा दर्ज 193 मामलों में सिर्फ 2 में सजा हुई। क्या प्रवर्तन निदेशालय सत्ता के दबाव में काम कर रहा है? विपक्ष के आरोपों और सरकारी दावों पर विश्लेषण।

यह जानकारी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा सांसद एए रहीम के एक सवाल के जवाब में दी। इस आंकड़े ने ईडी की कार्यप्रणाली और इसकी प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, साथ ही राजनीतिक हलकों में इसे लेकर बहस छिड़ गई है। क्या ईडी का इस्तेमाल राजनेताओं के ख़िलाफ़ जानबूझकर किसी ख़ास मक़सद से किया जा रहा है? क्या बिना किसी सबूत के मामले बना दिए जाते हैं और क्या ईडी को लेकर सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है?