ईडी पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सत्ता के इशारे पर कार्रवाई करने का जो आरोप विपक्षी दल ईडी के ख़िलाफ़ लगाते रहे हैं, उसके संकेत अब आँकड़ों से भी मिल रहे हैं। दस साल में राजनेताओं के ख़िलाफ़ 193 मामले दर्ज किए गए जिसमें से सिर्फ़ दो में सज़ा हुई। ये आँकड़े खुद मोदी सरकार ने ही संसद में दिए हैं।