उपराष्ट्रपति का चुनाव दो दिन बाद होना हो और संसद की कार्यवाही चल रही हो तब क्या राज्यसभा में प्रतिपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के नेता को समन भेजा जा सकता है? क्या सदन की कार्यवाही छुड़ाकर 8 घंटे की पूछताछ की जा सकती है? यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति होते हैं। यह सवाल इसलिए और अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह राज्यसभा और राज्यसभा सांसद के विशेषाधिकार से भी जुड़ा है।