कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि राहुल गांधी की अगुवाई में शुरू हुई भारत जोडो यात्रा का मकसद कांग्रेस को मजबूत करना है न कि विपक्ष को जोड़ने के लिए। जयराम रमेश भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं और उन्होंने यह बयान यात्रा के केरल पहुंचने पर दिया है, जहां वामपंथी मोर्चा की सरकार है। यही बात उन्होंने न्यूज. पोर्टल सत्यहिंदी के संपादक आशुतोष के साथ एक साक्षात्कार में विस्तार से कही है।