आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच भले ही गठबंधन के कयास लग रहे हों लेकिन गठबंधन की राह आसान नहीं है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने आलाकमान को साफ़-साफ़ बता दिया है कि अगर लोकसभा चुनाव में आप के साथ चुनावी तालमेल हुआ तो पार्टी का भट्ठा बैठना तय है। प्रदेश कमेटी के बाग़ी तेवरों को देखते हुए कांग्रेस आप के साथ चुनावी गठबंधन से परहेज़ ही करेगी। दिल्ली विधानसभा में 1984 की हिंसा को लेकर पास हुए प्रस्ताव के बाद गठबंधन की संभावनाएँ और भी कम हो गई हैं।