टेस्ला कार कंपनी के मालिक मस्क ने वायरलेस ब्रेन चिप की कामयाबी की घोषणा मंगलवार को खुद की। इस सफलता से लकवा और पार्किंसंस जैसी न्यूरोलॉजिकल बीमारी का इलाज करने में सफलता मिल सकती है। इसे इंसान और आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) के बीच बेहतर तालमेल की उम्मीद जताई जा रही है। कुल मिलाकर इससे मानव क्षमता को सुपरचार्ज करने में मदद मिलेगी।