पाकिस्तान की इमरान ख़ान सरकार ने फ़्लोर टेस्ट जीत लिया है। इमरान सरकार की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरकार के पक्ष में 178 वोट पड़े। 342 सदस्यों वाली नेशनल एसेंबली में अभी एक सीट खाली है, इसलिए बहुमत के लिए 171 वोटों की ज़रूरत थी। जीत के बाद पीटीआई के सांसदों ने इमरान की तारीफ़ में कसीदे पढ़े।