रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई करने की घोषणा कर दी है। न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी ने यह खबर दी है। पुतिन ने दुनिया के बाकी देशों को चेताया है कि रूस की सैन्य कार्रवाई में दख़ल देने की किसी भी कोशिश के गंभीर नतीजे होंगे। पुतिन के एलान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव के मुख्य हवाई अड्डे के पास गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी है।