लाल सागर, अदन की खाड़ी और अरब सागर में जहाजों पर ड्रोन हमले को लेकर 'आख़िरी चेतावनी' के बाद अब अमेरिका और ब्रिटेन ने हूती विद्रोहियों पर हमले शुरू कर दिए हैं। उन्होंने यमन में हूती विद्रोहियों से जुड़ी जगहों को निशाना बनाया। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा पिछले साल के अंत में लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय शिपिंग को निशाना बनाना शुरू करने के बाद से यह पहला हमला है। इजराइल-हमास युद्ध के बीच यमन के लाल सागर, अरब सागर और अदन की खाड़ी में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा विभिन्न वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाया गया है। इनमें वे जहाज भी शामिल हैं जो भारत आ रहे थे और जिसमें भारतीय चालक दल के सदस्य रहे थे।