ऐसे समय जब तालिबान लड़ाके काबुल से 150 किलोमीटर दूर तक पहुँच चुके हैं, कई देशों ने दूतावास खाली कराना और अपने कर्मचारियों व उनके परिवार वालों को वहाँ से निकालना शुरू कर दिया है। अमेरिका ने 3,000 सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान भेज दिया है।
अमेरिकी सैनिक काबुल पहुँचे, कई देशों ने दूतावास खाली किया
- दुनिया
- |
- |
- 14 Aug, 2021
अमेरिका 3000 सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान भेज रहा है ताकि वह वहां से अपने कर्मचारियों को निकाल सके, सैनिकों का पहला जत्था काबुल पहुँच चुका है।

समाचार एजेन्सी रॉयटर्स के अनुसार, ये अमेरिकी सैनिक काबुल व दूसरी जगहों से अमेरिकी कर्मचारियों और उनके परिजनों को निकालेंगे। ये तालिबान से युद्ध नहीं करेंगे। पर यदि इन पर हमला किया गया तो वे जवाबी कार्रवाई करेंगे।
तालिबान ने कहा है कि अमेरिका को अब अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।