मध्य पूर्व संकट बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को एक बेहद अहम फ़ैसला लेते हुए अमेरिकी रक्षा विभाग ने 1 हज़ार अतिरिक्त सैनिकों को मध्य पूर्व भेजने का फ़ैसला किया है। इसकी घोषणा करते हुए कार्यवाहक उप रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनेहन ने कहा, 'अतिरिक्त सैनिक भेजे जाने के केंद्रीय कमान के आग्रह को स्वीकार करते हुए मैंने वायु, नौसेना और थल सेना की मदद करने और वहाँ ख़तरों से निपटने के लिए 1 हज़ार अतिरिक्त सैनिकों को मध्य पूर्व भेजने का फैसला किया है। हमें भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि ईरान और उसके लोग अमेरिकी हितों पर घात लगाए बैठें हैं और वे कभी भी हमला कर सकते हैं।'
अमेरिका 1000 सैनिक भेजेगा मध्य पूर्व, तनाव बढ़ा
- दुनिया
- |
- |
- 1 Jul, 2019
मध्य पूर्व में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ईरान के साथ पहले से चल रहे संकट के बीच ही ईरान ने 1 हज़ार अतिरिक्त सैनिकों को वहाँ भेजने का फैसला किया है।
