loader
फोटो साभार: @Quicktake/वीडियो ग्रैब

गर्भपात अधिकार: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन, जज भी निशाने पर

गर्भपात का अधिकार देने वाले ऐतिहासिक 'रो बनाम वेड' मामले को उलटने के अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर तीखी प्रतिक्रया हुई है। बड़ी संख्या में लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर तो प्रदर्शन किया ही, कई राज्यों में हाई कोर्टों के बाहर भी लोग जमा हुए। वैसे सामान्य तौर पर प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा है, लेकिन एरिज़ोना में पुलिस को आँसू गैस छोड़नी पड़ी। सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले देने वाले जजों में से एक के घर को निशाना बनाया गया है। हालाँकि, कई जगहों पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत भी किया गया और इसके लिए खुशियाँ मनाई गईं।

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फ़ैसले में गर्भपात का अधिकार देने वाले ऐतिहासिक 'रो बनाम वेड' मामले को उलट दिया और इसके साथ ही अमेरिका के कई राज्यों ने गर्भपात पर प्रतिबंध लगा दिया। 'रो बनाम वेड' फ़ैसला पलटने से गर्भपात के अधिकार का सवाल अब राज्य सरकारों पर निर्भर करता है। यानी वहाँ के राज्य अपने हिसाब से गर्भपात पर नियम बना सकते हैं। यही वजह है कि कम से कम 6 राज्यों ने गर्भपात को प्रतिबंधित भी कर दिया है। कई और राज्यों में अगले कुछ दिनों में ही ऐसा किए जाने की संभावना है। 

ताज़ा ख़बरें

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के समर्थक और विरोधी दोनों तरह के लोग वाशिंगटन डीसी और अन्य शहरों में उच्च न्यायालय की इमारत के सामने जुटे। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सप्ताहांत में पूरे देश में इसी तरह के प्रदर्शनों की योजना बनाई गई है। 

शुक्रवार की देर रात एरिज़ोना में फीनिक्स में स्टेट कैपिटल के बाहर विरोध कर रहे गर्भपात के अधिकार के समर्थकों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। रिपोर्ट के अनुसार एरिज़ोना डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिक सेफ्टी के प्रवक्ता बार्ट ग्रेव्स ने कहा, 'प्रदर्शनकारियों की भीड़ द्वारा स्टेट सीनेट बिल्डिंग के कांच के दरवाजों पर बार-बार हमला किए जाने के बाद सैनिकों ने आंसू गैस छोड़ी।'

जस्टिस थॉमस के घर को निशाना बनाया 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार क़रीब 20 प्रदर्शनकारी वर्जीनिया के फेयरफैक्स में एक आवासीय समुदाय के प्रवेश द्वार के बाहर जुटे, जहां जस्टिस क्लेरेंस थॉमस रहते हैं। विरोध कर रहे कई लोगों के पास मेगाफोन और कई तरह के शोर मचाने वाले उपकरण थे।

दुनिया से और ख़बरें

बता दें कि पिछले महीने पोलिटिको द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मसौदे की एक लीक कॉपी प्रकाशित करने के बाद से प्रदर्शनकारी समय-समय पर रूढ़िवादी न्यायाधीशों के घरों के बाहर इकट्ठा हुए हैं। जस्टिस सैमुअल अलिटो ने पहले गर्भपात के अधिकार के मामले में अदालत की ओपिनियन लिखी थी, और बाद में जस्टिस थॉमस, नील गोरसच, ब्रेट कवानुघ और एमी कोनी बैरेट भी इसमें शामिल हो गए थे।

बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद क्रोध और असंतोष ज़्यादा रहा। द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार अदालत की इमारत के बाहर खड़ी वाशिंगटन डीसी की सारा कुगलर ने कहा, 'यह महिलाओं और लोगों के शरीर के बारे में निर्णय लेने के मौलिक अधिकारों को खत्म करने के लिए 30 साल की लड़ाई है। इससे कोई पीछे नहीं हटेगा। नाराजगी और कार्रवाई के अलावा कोई प्रतिक्रिया नहीं है।' सोशल मीडिया पर भी लोगों ने ग़ुस्से का इज़हार किया है।

बता दें कि 1973 में 'रो बनाम वेड' अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का एक ऐतिहासिक निर्णय था जिसमें कोर्ट ने फ़ैसला सुनाया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान बिना सरकारी दखल के एक गर्भवती महिला की गर्भपात कराने की स्वतंत्रता की रक्षा करता है। सुप्रीम कोर्ट के उस फ़ैसले ने कई संघीय और राज्य के गर्भपात कानूनों को रद्द कर दिया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें