पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने अरबपति समर्थक एलोन मस्क के साथ सोमवार की बातचीत के दौरान झूठे दावों की बमबारी की। कम से कम 20 झूठ ऐसे हैं जो मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रसारित हुए। हालांकि मस्क खुद तमाम मुद्दों पर झूठ बोल रहे हैं। फैक्ट चेकर्स ने दोनों को झूठ बोलते हुए, गलत तथ्य बताते हुए पकड़ा है। लेकिन दोनों के झूठ इतने ज्यादा हो गए हैं कि सभी के बारे में यहां लिखना थोड़ा मुश्किल है, उसके लिए काफी समय और जगह चाहिए। साथ ही पाठक भी उतना लंबा पढ़ सकते हों। इस रिपोर्ट में कुछ झूठ के बारे में बताया जा रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बात की शुरुआत इसी बात से हुई कि कार्यक्रम के बाद एलोन मस्क ने दावा किया कि 200 मिलियन लोगों ने देखा लेकिन ट्रंप ने दावा किया कि 900 मिलियन ने देखा।