अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में झड़प हो गई। वह भी पूरी दुनिया के मीडिया के सामने ही। दो देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच दुनिया भर के मीडिया के सामने ऐसी घटना शायद ही कभी हुई हो।
व्हाइट हाउस में ट्रंप-जेलेंस्की उलझे, ट्रंप बोले- 'सौदा नहीं तो साथ नहीं'
- दुनिया
- |
- |
- 28 Mar, 2025
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच गरमागरम बहस हो गई। जानिए इस टकराव के पीछे की पूरी कहानी।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बैठक शुरू हुई ही थी कि कुछ ही मिनटों बाद दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। राष्ट्रपति ट्रंप ने तीखे और सख़्त लहजे में ज़ेलेंस्की से कहा कि आप 'या तो सौदा कर लें या फिर हम बाहर हो जाएँगे'। उनका मतलब था कि सौदा नहीं करने अमेरिका यूक्रेन का साथ नहीं देगा। बता दें कि ट्रंप बार-बार यूक्रेन को रूस के साथ समझौता करने के लिए दबाव डाल रहे हैं, लेकिन यूक्रेन को वार्ता की शर्तें पसंद नहीं हैं।