क्या फिर से अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु क़रार होगा? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु समझौते के लिए बातचीत की इच्छा जताई है। उन्होंने शुक्रवार को खुलासा किया है कि इसके लिए उन्होंने गुरुवार को ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई को एक पत्र भेजा है। शुक्रवार को फॉक्स बिजनेस नेटवर्क के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने यह उम्मीद जताई कि ईरान बातचीत की मेज पर आएगा। उन्होंने कहा, 'मैंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप बातचीत करेंगे, क्योंकि यह ईरान के लिए बहुत बेहतर होगा।' हालाँकि, ट्रंप ने वैकल्पिक कार्रवाइयों की चेतावनी भी दी और कहा, 'दूसरा विकल्प यह है कि हमें कुछ करना होगा, क्योंकि उन्हें परमाणु हथियार नहीं रखने दे सकते।'
परमाणु सौदे के लिए ट्रंप का ईरान को ख़त; बातचीत होगी या टकराव बढ़ेगा?
- दुनिया
- |
- |
- 7 Mar, 2025
ट्रंप प्रशासन ने ईरान को परमाणु सौदे को लेकर पत्र भेजा है। क्या इससे कूटनीतिक बातचीत के रास्ते खुलेंगे, या दोनों देशों के बीच टकराव और बढ़ेगा? जानें ताज़ा स्थिति।

ट्रंप ने आगे कहा, 'यदि ईरान बातचीत नहीं करता, तो उनके लिए यह बहुत बुरा होगा। ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते। हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं।' यह बयान उनकी उस लंबे समय से चली आ रही नीति को दिखाता है जिसमें वह ईरान को परमाणु हथियारों से लैस होने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। व्हाइट हाउस ने अभी तक न तो पत्र के बारे में पुष्टि नहीं की और न ही इस बारे में कि यह पत्र सीधे खामेनेई को संबोधित था या नहीं। इस अनिश्चितता से यह सवाल उठता है कि क्या यह वास्तव में तनाव कम करने की दिशा में एक ठोस क़दम है या केवल एक प्रतीकात्मक संकेत।