यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में अलग-अलग 6 जगहों पर हुए आतंकवादी हमलों में 5 लोग मारे गए हैं। किसी गुट ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है, पर सरकार ने इन वारदातों को आतंकवादी हमला क़रार दिया है।

इस छोटे से शांतिपूर्ण देश में एक साथ योजनाबद्ध और संगठित होकर किए गए ये हमले पूरे यूरोप के लिए चिंता का सबब हैं। अभी कुछ दिन पहले ही फ़्रांस के नीस शहर में एक व्यक्ति ने नोत्रेदम गिर्जाघर के घुस कर तीन लोगों की हत्या कर दी थी। एक महिला का गला उस समय काट दिया गया, जब वह प्रार्थना कर रही थी। हालांकि वियना की वारदात का नीस की घटना से कोई संबंध है या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन यूरोप में आतंकवादी हमले हो रहे हैं, यह तो साफ है।