पाकिस्तान में दो हिंदू नाबालिग बहनों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी दबाव के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की बेचैनी इस कदर बढ़ गयी कि पाक की सिंध और पंजाब सरकार को साथ काम कर दोनों बहनों को छुड़ाने के आदेश देने पड़े। दरअसल, होली के दिन हुए इस अपहरण के बाद पाकिस्तान के साथ ही भारत और दूसरे देशों के लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। इस मसले पर भारत और पाकिस्तान के मंत्री भी उलझ गये। जब सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि उन्होंने इस मामले में पाक स्थित भारतीय उच्चायोग से रिपोर्ट माँगी है तब इस पर पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फ़वाद हुसैन ने भारत को नसीहत दे दी। बता दें कि पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन की ख़बरें लगातार आती रहती हैं और इस पर पाकिस्तान सरकार की किरकिरी होती रही है।