तालिबान ने इस बात से इनकार किया है कि काबुल के हामिद करज़ई एयरपोर्ट से उसके लोगों ने किसी का अपहरण किया है। पहले ही यह ख़बर आई थी कि तालिबानी आतंकवादी लगभग 150 लोगों को अपने साथ ले गए हैं और इनमें से अधिकतर भारतीय हैं।
काबुल: सभी लोग सुरक्षित, अपहरण की घटना से तालिबान का इनकार
- दुनिया
- |
- |
- 21 Aug, 2021
तालिबान ने इस बात से इनकार किया है कि काबुल के हामिद करज़ई एयरपोर्ट से उसके लोगों ने किसी का अपहरण किया है।

ये सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और सभी वापस काबुल एयरपोर्ट लौट आए। यह भी ख़बर आई थी कि इन सभी लोगों को एक नज़दीकी पुलिस थाने में ले जाया गया था और इनसे पूछताछ की गई थी। ये भी कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट के बाहर भीड़ बहुत ज़्यादा थी और भीड़ को हटाने के लिए ही इन लोगों को एयरपोर्ट के मुख्य दरवाज़े से हटाकर दूसरी जगह ले जाया गया था।
अपहरण वाली ख़बर में ये कहा गया था कि इस बात का पता नहीं लग सका है कि इन लोगों को कहां ले जाया गया है। लेकिन अब बात पूरी तरह साफ हो गई है। बताना होगा कि हामिद करज़ई एयरपोर्ट पर जबरदस्त अफ़रा-तफरी का माहौल है।