सीरिया में रविवार को असद सरकार का पतन हो गया और दमिश्क में सड़कों पर विद्रोही गुटों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने जश्न मनाया। तो क्या अब सीरिया में अब सबकुछ ठीक हो जाएगा? क्या वर्षों से चला आ रहा गृहयुद्ध अब ख़त्म हो जाएगा और शांति आ जाएगी? इन सवालों के जवाब क्या इतने आसान हैं?