अमेरिका के बाल्टीमोर में जहाज टकराने से विशाल पुल ढह गया। जो जहाज टकराया उसमें चालक दल के सभी 22 लोग भारतीय थे। जहाज प्रबंधन कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने कहा है कि दो पायलटों सहित चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है और किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
बाल्टीमोर ब्रिज हादसे वाले जहाज के चालक दल में 22 भारतीय थे, सभी सुरक्षित
- दुनिया
- |
- |
- 26 Mar, 2024
अमेरिकी शहर बाल्टीमोर में एक बड़े पुल के ढहने की आई तस्वीरों ने लोगों में सिहरन पैदा कर दी। जानिए, आख़िर यह विशाल पुल कैसे ढहा और इसमें कितने भारतीयों के प्रभावित होने की ख़बर है।

एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कहा है कि बाल्टीमोर में एक बड़े पुल से टकराने के कारण जहाज टूटकर नीचे नदी में गिर गया। इसके चालक दल के 22 सदस्य भारतीय हैं। एबीसी न्यूज ने एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि कंटेनर जहाज, जो बंदरगाह से निकलते समय बाल्टीमोर पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उसका 'प्रोपल्शन ख़राब' हो गया था और जहाज पर मौजूद चालक दल ने मैरीलैंड के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने जहाज पर नियंत्रण खो दिया है। एबीसी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, 'जहाज ने परिवहन विभाग के एमडी को बताया कि उन्होंने जहाज पर से नियंत्रण खो दिया है और पुल से टक्कर संभव है।'