अमेरिका के बाल्टीमोर में जहाज टकराने से विशाल पुल ढह गया। जो जहाज टकराया उसमें चालक दल के सभी 22 लोग भारतीय थे। जहाज प्रबंधन कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने कहा है कि दो पायलटों सहित चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है और किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।