रूस और अमेरिका ने मंगलवार (18 फरवरी) को यूक्रेन में युद्ध खत्म करने पर सहमति जताई और इस सिलसिले को आगे बढ़ाने का फैसला किया। दोनों ने अपने राजनयिक और आर्थिक संबंधों को भी बेहतर बनाने की दिशा में काम करना शुरू करने पर सहमति जताई। यह घटनाक्रम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिकी विदेश नीति में असाधारण बदलाव को बता रहा है।