रूस और अमेरिका ने मंगलवार (18 फरवरी) को यूक्रेन में युद्ध खत्म करने पर सहमति जताई और इस सिलसिले को आगे बढ़ाने का फैसला किया। दोनों ने अपने राजनयिक और आर्थिक संबंधों को भी बेहतर बनाने की दिशा में काम करना शुरू करने पर सहमति जताई। यह घटनाक्रम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिकी विदेश नीति में असाधारण बदलाव को बता रहा है।
यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए रूस-अमेरिका आगे बढ़े, लेकिन ट्रम्प का बयान पढ़िये
- दुनिया
- |
- |
- 19 Feb, 2025
रूस और अमेरिका इस बात पर राज़ी हो गये हैं कि यूक्रेन युद्ध खत्म होना चाहिए। अमेरिका ने कहा है कि हम आगे भी मिलेंगे और मिलते रहेंगे। हालांकि यूक्रेन को इस बातचीत में नहीं बुलाया गया था। इसलिए नतीजों पर फौरन नहीं पहुंचा जा सकता। ट्रम्प के बयान पर गौर किया जाना चाहिए।
