रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के बाद यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले 30 दिनों के लिए रोकने पर सहमति जताई है। यह बातचीत अमेरिका द्वारा प्रस्तावित यूक्रेन युद्धविराम समझौते पर चर्चा के लिए हुई थी। लेकिन यूक्रेन का आरोप है कि बातचीत के फौरन बाद ही यूक्रेन पर हमला किया गया।
ट्रंप और पुतिन की बातचीत के बावजूद यूक्रेन पर नए हमले का आरोप क्यों
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 19 Mar, 2025
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के बाद यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों पर 30 दिनों की रोक लगाने पर सहमति जताई है। हालांकि इसके बाद भी यूक्रेन पर हमले हुए हैं। इस घटनाक्रम पर नवीनतम अपडेटः

ट्रंप और पुतिन के बीच यह कॉल मंगलवार शाम 7:30 बजे हुई। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि शांति की दिशा में पहला कदम ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर युद्धविराम से शुरू होगा। इसके साथ ही ब्लैक सागर में समुद्री युद्धविराम, पूर्ण युद्धविराम और स्थायी शांति लागू करने के लिए तकनीकी वार्ता भी होगी।"