loader

ट्रंप और पुतिन की बातचीत के बावजूद यूक्रेन पर नए हमले का आरोप क्यों

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के बाद यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले 30 दिनों के लिए रोकने पर सहमति जताई है। यह बातचीत अमेरिका द्वारा प्रस्तावित यूक्रेन युद्धविराम समझौते पर चर्चा के लिए हुई थी। लेकिन यूक्रेन का आरोप है कि बातचीत के फौरन बाद ही यूक्रेन पर हमला किया गया।

ट्रंप और पुतिन के बीच यह कॉल मंगलवार शाम 7:30 बजे हुई। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि शांति की दिशा में पहला कदम ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर युद्धविराम से शुरू होगा। इसके साथ ही ब्लैक सागर में समुद्री युद्धविराम, पूर्ण युद्धविराम और स्थायी शांति लागू करने के लिए तकनीकी वार्ता भी होगी।"

ताजा ख़बरें

ज़ेलेंस्की का ताजा आरोप

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर  ज़ेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि उसने नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए नए हमलों के बाद अमेरिका समर्थित युद्धविराम प्रस्तावों को "प्रभावी रूप से खारिज" कर दिया है। ट्रंप-पुतिन कॉल के तुरंत बाद, हवाई हमले के सायरन बजने लगे और पूरे यूक्रेन में विस्फोटों की सूचना मिली। बाद में ज़ेलेंस्की ने नागरिक क्षेत्रों पर हमलों की पुष्टि की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुमी में एक अस्पताल को निशाना बनाया गया। उन्होंने लिखा, "आज, पुतिन ने पूर्ण युद्धविराम के प्रस्ताव को प्रभावी रूप से खारिज कर दिया।"

सऊदी अरब में हुई थी तैयारी

पिछले हफ्ते सऊदी अरब में यूक्रेनी और अमेरिकी प्रतिनिधियों ने इस शांति प्रस्ताव पर चर्चा की थी। कई घंटों की बातचीत के बाद 30 दिनों के युद्धविराम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे यूक्रेन ने स्वीकार करने की सहमति दी थी। यूक्रेन ने कहा कि वह इस प्रस्ताव के लिए तैयार है, बशर्ते रूस भी इसे माने।

पुतिन की शर्तेंः पुतिन ने पहले कहा था कि वह युद्धविराम का समर्थन करते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी थीं। उन्होंने कहा, "हमें अपने अमेरिकी समकक्षों और साझेदारों के साथ विस्तृत चर्चा की जरूरत है।" उनकी शर्तों में यूक्रेन के कुछ क्षेत्रों पर रूस का नियंत्रण और सुरक्षा गारंटी शामिल थीं।

ट्रंप का बयान

सोमवार को ट्रंप ने इस कॉल का जिक्र करते हुए कहा था कि यूक्रेन में शांति समझौते के "कई तत्वों" पर सहमति बन चुकी है, लेकिन "अभी बहुत कुछ तय करना बाकी है।" उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हर हफ्ते दोनों पक्षों से 2,500 सैनिक मारे जा रहे हैं। इसे अब खत्म होना चाहिए। मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ कॉल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "हम देखेंगे कि क्या हम शांति समझौता, युद्धविराम और शांति एकसाथ कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हम यह कर पाएंगे।"

क्रेमलिन की चुप्पीः बीबीसी के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने इस बातचीत के एजेंडे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "हम कभी ऐसा नहीं करते।" यह क्रेमलिन की पुरानी नीति रही है कि वह नेताओं के बीच होने वाली बातचीत का खुलासा नहीं करता।

युद्ध का मौजूदा हाल

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध पिछले दो साल से जारी है। इस दौरान दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है। ऊर्जा ढांचों पर हमले यूक्रेन की अर्थव्यवस्था और जनजीवन के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। ऐसे में यह 30 दिन का युद्धविराम दोनों देशों के लिए राहत की सांस लेकर आ सकता है।

आगे क्या

अमेरिका और यूक्रेन का मानना है कि यह युद्धविराम स्थायी शांति की ओर पहला कदम हो सकता है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि पुतिन की शर्तों और यूक्रेन की मांगों के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं होगा। अगर यह प्रस्ताव सफल होता है, तो यह पिछले कई महीनों में दोनों पक्षों के बीच सबसे बड़ी सहमति होगी।

दुनिया से और खबरें

कुल मिलाकर, ट्रंप और पुतिन की यह बातचीत वैश्विक कूटनीति के लिए एक अहम मोड़ हो सकती है। अब दुनिया की नजर इस युद्धविराम के लागू होने और इसके परिणामों पर टिकी है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें