रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गुरुवार को बातचीत की है। बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने हिंसा को तुरंत रोकने की अपील की। इससे पहले भारत में यूक्रेन के राजदूत ने भारत सरकार से इस मामले में दखल देने की मांग की थी।
मोदी ने की पुतिन से बात, यूक्रेन में तुरंत हिंसा रोकने की अपील
- दुनिया
- |
- |
- 25 Feb, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के साथ बातचीत में यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और कहा कि वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है।

पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से मजबूत प्रयास करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने गुरूवार शाम को सुरक्षा मामलों की कमेटी की बैठक भी ली थी।
बता दें कि व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन के पूर्वी इलाकों पर हमला बोल दिया था। इस वजह से यूक्रेन में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर भागने को मजबूर हुए। लेकिन यूक्रेन की सेनाओं ने भी रूसी सेनाओं को जोरदार जवाब दिया।