पाकिस्तानी अधिकारियों ने बुधवार को घोषणा की कि बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन अपहरण का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। दिनभर चले गतिरोध के बाद सभी अलगाववादी हमलावर मारे गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, 300 से अधिक बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है, हालांकि इस दौरान कुछ बंधकों की मौत भी हुई है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एपी ने दी है। हताहतों की सटीक संख्या अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। पाकिस्तान के अंग्रेज़ी अख़बार डॉन ने सेना के हवाले से आधिकारिक रिपोर्ट दी है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया और इसमें 33 'आतंकवादी' मारे गए हैं। हालाँकि, इससे कुछ देर पहले ही रायटर्स ने रिपोर्ट दी कि बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना के उनके ख़िलाफ़ हमले के जवाब में 50 बंधकों को मार डाला है। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के पास सैन्य अभियान बंद करके और बलूच कैदियों को रिहा करके शेष बंधकों को सुरक्षित करने के लिए 20 घंटे हैं।