करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के बाद अब शारदा पीठ मंदिर तक का रास्ता खोलने की माँग शुरू हो गई है। यह पीठ पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में है और कुपवाड़ा से यह 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि जिस तरह पाकिस्तानी पंजाब स्थित करतारपुर गुरुद्वारे तक के लिए गलियारा बन रहा है, शारदा पीठ के लिए भी वैसा ही इंतज़ाम किया जाए और इसके लिए इस्लामाबाद से बात की जाए। पीपल्स डेमोक्रेटिक फ़्रंट (पीडीपी) की प्रमुख ने इस साल अप्रैल में मोदी को चिट्ठी लिख कर यही माँग की थी।