इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान के खिलाफ पाँच दिन पहले गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। यह वारंट तोशखाना मामले की सुनवाई करते हुए जारी किया गया था और अब उनकी गिरफ़्तारी की नौबत आ गई है।
जानें क्या है तोशखाना केस जिसमें गिरफ़्तारी से बच रहे हैं इमरान
- दुनिया
- |
- |
- 5 Mar, 2023

इस्लामाबाद पुलिस लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित आवास पर पहुंची लेकिन पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान रविवार को गिरफ्तारी से बच गए। जानिए, आख़िर क्यों और किस मामले में गिरफ़्तार करना चाहती है पुलिस।
28 फ़रवरी को पीटीआई प्रमुख को इस्लामाबाद की अदालतों में चार अलग-अलग मामलों में व्यक्तिगत रूप से पेश होना था। उस दिन अदालत ने चार मामलों की सुनवाई की और चार में से तीन मामलों में इमरान जमानत हासिल करने में कामयाब रहे थे। चौथा मामला तोशखाना केस था। इसी मामले में उन्हें गैर जमानती वारंट जारी किया गया।