इज़राइली सेना ने ग़ज़ा पट्टी पर शनिवार को भी बमबारी जारी रखी। इज़राइली सेना ने कहा है कि ज़मीनी कार्रवाई के ज़रिए उसने हमास के कई लड़ाकों और ठिकानों को निशाना बनाया है। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंज़ामिन नेतन्याहू ने इस हमले को 'दूसरे चरण' की शुरुआत क़रार दिया है। इज़राइल रक्षा बलों ने भी उत्तरी ग़ज़ा को युद्धक्षेत्र कहा है।