गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
इज़राइली सेना ने ग़ज़ा पट्टी पर शनिवार को भी बमबारी जारी रखी। इज़राइली सेना ने कहा है कि ज़मीनी कार्रवाई के ज़रिए उसने हमास के कई लड़ाकों और ठिकानों को निशाना बनाया है। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंज़ामिन नेतन्याहू ने इस हमले को 'दूसरे चरण' की शुरुआत क़रार दिया है। इज़राइल रक्षा बलों ने भी उत्तरी ग़ज़ा को युद्धक्षेत्र कहा है।
तेल अवीव में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सेना ने ग़ज़ा में हमास के खिलाफ युद्ध का दूसरा चरण शुरू कर दिया है क्योंकि उन्होंने ज़मीन के ऊपर और जमीन के नीचे दुश्मन को खत्म करने की कसम खाई है। उन्होंने युद्ध को इजराइल के अस्तित्व की लड़ाई बताया है। इज़राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि ग़ज़ा युद्ध का दूसरा चरण लंबा चलेगा और यह कठिन अभियान होगा। नेतन्याहू ने कहा, 'यह युद्ध का दूसरा चरण है जिसके लक्ष्य साफ़ हैं- हमास की सैन्य और नेतृत्व क्षमताओं को नष्ट करना और बंधकों को घर वापस लाना। पट्टी में युद्ध लंबा और कठिन होगा और हम इसके लिए तैयार हैं।'
नेतन्याहू ने कहा, 'अब हम टेस्ट का सामना कर रहे हैं और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसका अंत कैसे होगा, हम विजेता होंगे। हम करेंगे और हम विजेता होंगे।'
बता दें कि हमास के साथ इज़राइल के घातक संघर्ष के 23 दिन हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ग़ज़ा में हजारों और नागरिकों की मौत हो सकती है क्योंकि इजराइली जमीनी सेना शुक्रवार को हमास-नियंत्रित क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद भी उसके अंदर कार्रवाई करना जारी रखेगी। संयुक्त राष्ट्र ने ग़ज़ा में बड़े पैमाने पर जमीनी अभियानों के संभावित विनाशकारी परिणामों की चेतावनी देते हुए कहा है कि हजारों और नागरिक मर सकते हैं।
हमास नेता याह्या सिनवार ने कहा है कि समूह इज़राइल के साथ तत्काल कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार है। टाइम्स ऑफ़ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार सिनवार ने एक बयान में कहा, 'हम तत्काल कैदी अदला-बदली सौदा करने के लिए तैयार हैं जिसमें फिलिस्तीनी प्रतिरोध द्वारा बंद सभी कैदियों के बदले में इजराइली जेलों से सभी फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है।'
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ग़ज़ा अधिकारियों ने शनिवार को कहा है कि इजराइली हवाई हमलों में सैकड़ों इमारतें और घर पूरी तरह से नष्ट हो गए जबकि हजारों क्षतिग्रस्त हो गए। हमास ने जवाबी कार्रवाई में रॉकेट दागे। इजराइली सेना ने शनिवार देर रात कहा, 'शुक्रवार शाम से कवच, लड़ाकू इंजीनियरों और पैदल सेना की संयुक्त सेना उत्तरी ग़ज़ा पट्टी में जमीनी कार्रवाई कर रही है।'
फ़िलिस्तीनी अधिकारों के प्रमुख समर्थकों में से एक तुर्की के राष्ट्रपति ने ग़ज़ा में इज़राइल द्वारा फ़िलिस्तीनियों के 'नरसंहार' के लिए पश्चिमी ताक़तों को दोषी क़रार दिया है। उन्होंने कहा, 'बेशक, हर देश को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। लेकिन इस मामले में न्याय कहां है? कोई न्याय नहीं है- बस ग़ज़ा में एक भयानक नरसंहार हो रहा है।'
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें