इज़राइली सेना ने ग़ज़ा पट्टी पर शनिवार को भी बमबारी जारी रखी। इज़राइली सेना ने कहा है कि ज़मीनी कार्रवाई के ज़रिए उसने हमास के कई लड़ाकों और ठिकानों को निशाना बनाया है। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंज़ामिन नेतन्याहू ने इस हमले को 'दूसरे चरण' की शुरुआत क़रार दिया है। इज़राइल रक्षा बलों ने भी उत्तरी ग़ज़ा को युद्धक्षेत्र कहा है।
इज़राइल का हमास पर हमले का 'दूसरा चरण' शुरू, उत्तरी ग़ज़ा निशाने पर
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 29 Oct, 2023
हमास द्वारा इज़राइल पर किए गए हमले के क़रीब तीन हफ़्ते बाद अब इज़राइल ने अब ग़ज़ा में ज़मीनी कार्रवाई तेज़ कर दी है। जानिए, इज़राइल ने क्या कहा है।

तेल अवीव में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सेना ने ग़ज़ा में हमास के खिलाफ युद्ध का दूसरा चरण शुरू कर दिया है क्योंकि उन्होंने ज़मीन के ऊपर और जमीन के नीचे दुश्मन को खत्म करने की कसम खाई है। उन्होंने युद्ध को इजराइल के अस्तित्व की लड़ाई बताया है। इज़राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि ग़ज़ा युद्ध का दूसरा चरण लंबा चलेगा और यह कठिन अभियान होगा। नेतन्याहू ने कहा, 'यह युद्ध का दूसरा चरण है जिसके लक्ष्य साफ़ हैं- हमास की सैन्य और नेतृत्व क्षमताओं को नष्ट करना और बंधकों को घर वापस लाना। पट्टी में युद्ध लंबा और कठिन होगा और हम इसके लिए तैयार हैं।'
- Benjamin Netanyahu
- Hamas Israel War