उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित नेपाल यात्रा का वहां के मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने विरोध किया है। आदित्यनाथ को राम-सीता विवाह वार्षिकी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधित्व करना है। यह कार्यक्रम भारत से सटे जनकपुर में होना है। जनकपुर को सीता के राज्य मिथिला की राजधानी माना जाता है।

'दुर्भाग्यपूर्ण'

नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष बिमलेंद्र निधि ने आदित्यनाथ के दौरे को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ क़रार देते हुए कहा है कि योगी पूर्व राजा के नज़दीक रहे हैं, नेपाल में राजशाही के समर्थक रहे हैं और वे देश को एक बार फिर हिन्दू राज्य बनाने के हिमायती हैं। नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता विश्वास प्रकाश ने कहा है कि निधि पार्टी के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

दिलचस्प बात यह है कि इस हिन्दू नेता का विरोध नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी नहीं, बल्कि नेपाली कांग्रेस कर रही है। यह भी अहम है कि यह विरोध वह पार्टी कर रही है जो पारंपरिक रूप से भारत के नज़दीक रही है। मज़ेदार यह भी है कि इस हिन्दूवादी नेता को न्योता वहां की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने दिया है। 

यह विरोध ऐसे समय हो रहा है जब नेपाल-भारत के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं।