अमेरिका की प्रमुख वित्तीय फर्म जेपी मॉर्गन ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीतियां देश को मंदी की ओर धकेल सकती हैं। इसके साथ ही, ट्रंप के टैरिफ ऐलान ने वॉल स्ट्रीट को भारी झटका दिया है, जिसके चलते शेयर बाजार में 5 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 420 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान दर्ज किया गया है। इस दोहरे संकट ने वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरी चिंता पैदा कर दी है, खासकर भारत जैसे देशों के लिए जो अमेरिकी बाजारों से जुड़े हैं।