इजराइल हमास संघर्ष अब धीरे-धीरे पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र यानी खाड़ी देशों को अपनी चपेट में ले रहा है। हमास ने इजराइल पर हमला किया और उसके 1200 लोग मारे गए। जवाब में इजराइल ने ग़ज़ा पर हमला किया और अभी तक 1300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। जमीनी हमले के लिए इजराइली फौजें तैयार है। लेकिन जिस तरह से पूरा खाड़ी क्षेत्र इस युद्ध से प्रभावित हो रहा है, वो चिन्ता का विषय है। इजराइल की उत्तरी सीमा पर लेबनान के हिजबुल्ला से झड़प हो रही है। इराक और यमन में तमाम लड़ाकों (सशस्त्र समूह) ने इजराइल और उसके मुख्य सहयोगी देश अमेरिका को धमकियां दी हैं। इजराइल ने गुरुवार को पड़ोसी देश सीरिया पर हमला करके उसके दो मुख्य हवाईअड्डे तबाह कर दिए। इस युद्ध से न सिर्फ इज़राइल और फिलिस्तीनी बल्कि आसपास मिस्र, इराक, जॉर्डन के भी अस्थिर होने का खतरा है।
इजराइल-हमास युद्धः खाड़ी देशों में संकट बढ़ा, शांति बहाली की उम्मीद कम
- दुनिया
- |
- |
- 14 Oct, 2023

इजराइल हमास युद्ध ने पूरे मध्य पूर्व (खाड़ी) क्षेत्र में तनाव और असंतोष बढ़ा दिया है। इस इलाके में वर्षों पहले से जो विद्रोह और संघर्ष जारी हैं, उससे खाड़ी देशों में शांति लौटने की उम्मीद खत्म हो गई है। अमेरिका अब यह मान बैठा था कि उसने इजराइल और सऊदी अरब में समझौता करा दिया है और हर चीज व्यवस्थित हो गई, लेकिन इस युद्ध ने सारे समीकरण बिगाड़ दिए हैं। न्यू यॉर्क टाइम्स में प्रकाशित विश्लेषण सत्य हिन्दी के पाठकों के लिए पेश हैः