मालदीव की राजधानी माले में प्रदर्शनकारियों की ग़ुस्साई भीड़ ने मंगलवार सुबह भारतीय उच्चायोग के एक योग कार्यक्रम में हमला कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस और काली मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ा।
मालदीव में भारतीय उच्चायोग के योग कार्यक्रम पर हमला क्यों?
- दुनिया
- |
- |
- 21 Jun, 2022
मालदीव में भारतीय दूतावास के योग कार्यक्रम में आख़िर क्यों व्यवधान डाला गया? ग़ुस्साई भीड़ पर पुलिस को आख़िर क्यों आँसू गैस छोड़नी पड़ी?

यह घटना माले के राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम में हुई। भारतीय उच्चायोग ने योग कार्यक्रम का आयोजन किया था। यह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय युवा, खेल और सामुदायिक अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से आयोजत किया गया था। आयोजन से पहले प्रदर्शनकारियों ने योग की घोषणा करते हुए तख्तियाँ लहराईं जिसमें लिखा था कि योग इसलाम के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है। मालदीव की एक समाचार एजेंसी 'द एडिशन' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसलामवादियों के एक वर्ग का मानना है कि योग करना सूर्य की पूजा करने के समान है, जो इसलामी परंपरा के अनुसार एक विधर्मी काम है। द मालदीव जर्नल ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है, 'मालदीव के युवाओं के एक समूह ने मालदीव में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक योग दिवस कार्यक्रम को बाधित किया है।'