पहले से तनावपूर्ण चल रहे भारत-पाकिस्तान रिश्ते को सुधाने के बजाय इसलामाबाद उसे और उलझाना चाहता है। यह पाकिस्तान के ताज़ा फ़ैसले से साफ़ होता है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पाक अधिकृत कश्मीर की विधानसभा को संबोधित किया और वहाँ आज़ादी का जश्न मनाया। उस हिस्से को भारत अपना ही हिस्सा मानता है और ऐसे में वहाँ इस तरह के कार्यक्रम से भारत का नाराज़ होना स्वाभाविक है।