अमेरिका के चुनाव पर कमोबेश पूरी दुनिया ने निगाहें टिका रखी हैं और चुनाव ख़त्म होने के 24 घंटों के बाद भी सस्पेन्स बना हुआ है। अमेरिका समेत पूरे विश्व की धड़कनें थमी हुई हैं। ट्रम्प और बाइडेन दोनों ही अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं।